तस्वीरों में देखें, कैसे हारी टीम इंडिया लेकिन विराट कोहली ने जीता सभी का दिल, PICS

  • Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली। भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य था। लेकिन टीम 162 पर ही ढेर हो गई। हालांकि कोहली ने एक छोर से अच्छा प्रदर्शन करके 51 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और टीम 162 रन पर सिमट गयी। 

  • Image Source : Getty Images

    पहली पारी में 149 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले कोहली दूसरी पारी में 51 रन बनाकर टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने वाले बल्लेबाज रहे। 

  • Image Source : getty

    दूसरी पारी में हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाये। पंड्या पर भारत को काफी भरोसा था लेकिन वे भी टीम को जिता नहीं पाए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।   

  • Image Source : Getty Images

    आलराउंडर बेन स्टोक्स (40 रन देकर चार विकेट) ने चौथे दिन की सुबह अपने नाम की। उन्होंने कोहली और मोहम्मद शमी को एक ओवर में चार गेंद के अंदर पवेलियन की राह दिखायी। जेम्स एंडरसन (50 रन देकर दो) और स्टुअर्ट ब्राड (43 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये। 

  • इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में अच्छी भूमिका निभायी लेकिन कोहली को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी हार का कारण बनी।   

  • Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन जो रूट के 80 रन की मदद से पहली पारी में 287 रन बनाये। इसके बाद कोहली ने अपना 22वां टेस्ट शतक बनाया जिससे भारत सात विकेट पर 169 रन से उबरकर 274 रन बनाने में सफल रहा।