इस बार ओलंपिक में भारत को हैं इनसे उम्मीदें

  • ओलंपिक खेलों का आयोजन पूरी तरह तैयार हैं। इस बार ओलंपिक में कुल 42 तरह की खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें 205 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार भारत को किन-किन खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं देखिए

  • भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा रियो ओलंपिक में भारत के पदक दावेदारों में टॉप पर हैं। इस बार स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा लगातार तीसरे ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं।

  • कलात्मक जिमनास्ट दीपा अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उन्हें करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

  • फॉर्म में इस बार भारतीय निशानेबाज जीतू पर सभी की नजरें होंगी।

  • सायना नेहवाल को इस बार ओलंपिक में बड़ा दावेदार माना जा रहा हैं।

  • लिएंडर पेस भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। रियो ओलंपिक में पेस को अपने दूसरे पदक की तलाश है। भारत के इस महान खिलाड़ी का ये सातवां ओलंपिक होगा।

  • पूजा भारत की महिला तीरंदाज होंगी जो पैरा ओलंपिक में खेलने जाएंगी। अभी तक कोई भी महिला तीरंदाज पैरा ओलंपिक में जगह नहीं बना सकी हैं।

  • भारत को पीवी सिंद्धू से भी ओलंपिक में उम्मीदें हैं, पीवी के माता पिता दोनों वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे हैं।

  • संदीप तोमर रियो ओलंपिक्स खेलों में भारत की ओर से 57 किलो फ्रीस्टाइल रैस्लिंग में हिस्सा लेंगे।

  • शिव 56 किलोग्राम वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगे, बता दें शिव विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी हैं।

  • भारत को योगेश्‍वर दत्‍त रियो ओलंपिक्‍स में कुश्‍ती में पदक की सबसे बड़ी उम्‍मीद हैं। चार साल पहले हुए लंदन ओलंपिक में उन्‍होंने कांस्‍य पदक जीता था। हरियाणा के सोनीपत जिले के भैंसवाल कला गांव के रहने वाले योगेश्‍वर ने 2003 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड, 2006 एशियन खेलों में कांस्‍य, 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड भी जीता है।