IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, स्टार खिलाड़ियों की वापसी
- Image Source : getty
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के स्क्वाड में क्या बदलाव किए गए हैं।
- Image Source : getty
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की उप कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में हैं। अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है।
- Image Source : getty
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिन दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को चुना गया है। उसमें संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है। जुरेल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो टी20 मैच खेला हैं।
- Image Source : getty
टीम इंडिया के स्क्वाड में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसमें वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। शमी ने काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंजरी के कराण वह टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे थे।
- Image Source : getty
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।