टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भयंकर नुकसान, ऐसे खतरनाक मोड़ पर हो रहा है साल का अंत
- Image Source : getty
साल 2024 अब खत्म होने को है। टीम इंडिया अब इस साल का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का एक और मैच इसके बाद होगा, लेकिन वो अगले साल यानी 2025 में होना है। इस बीच आईसीसी की ओर से साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों को भयंकर नुकसान होते हुए दिख रहा है। आप भी ये लिस्ट देखकर शायद दंग रह जाएंगे।
- Image Source : getty
बात सबसे पहले यशस्वी जायसवाल की ही करते हैं। वे अब धीरे धीरे सरकते हुए नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। इस बार आईसीसी ने जो रैंकिंग जारी की है, उसमें भी उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। इस वक्त यशस्वी जायसवाल 805 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं।
- Image Source : getty
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत तो लंबे अर्से बाद टॉप 10 से बाहर हुए हैं। ऋषभ पंत को इस बार दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वे 708 की रेटिंग के साथ नंबर 11 पर पहुंच गए हैं। हालांकि एक बड़ी पारी उनकी वापसी करा सकती है, लेकिन उसका इंतजार है।
- Image Source : getty
शुभमन गिल की बात करें वो तो अब 20 नंबर पर पहुंच गए हैं। जो उनके जैसे बल्लेबाज के सामने कतई अच्छी नहीं लगती। इस बार आईसीसी की आईसीसी रैंकिंग में भी उन्हें 4 स्थानों का नुकसान हुआ है। इस वक्त गिल की रेटिंग 652 की हो गई है।
- Image Source : pti
विराट कोहली को गिल से भी नीचे हैं। उन्हें इस बार एक स्थान का नुकसा हुआ है। विराट कोहली की रेटिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त 646 की है और वे 21वें नंबर पर संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए अब टॉप 10 में वापसी करना काफी मुश्किल होगा।
- Image Source : getty
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का तो हाल ही बेहाल है। रोहित शर्मा इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 35वें स्थान पर चले गए हैं। इस बार उन्हें 5 स्थानों का नुकसान हुआ है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनकी रेटिंग इस वक्त 585 की है। उन्हें एक नहीं, बल्कि दो तीन बड़ी पारियों की दरकार है।