ICC की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में मौजूद टॉप-5 घातक भारतीय गेंदबाज

  • Image Source : getty

    ICC ने टेस्ट गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें पहले दो स्थानों पर भारतीय गेंदबाजों का कब्जा है। जसप्रीत बुमराह पहले नंबर का ताज हासिल किए हुए हैं।

  • Image Source : getty

    ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए थे। उनके 871 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। अश्विन भारतीय धरती पर कमाल की गेंदबाजी करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बॉलिंग से सभी का दिल जीता था। उनके 849 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सातवें नंबर पर मौजूद हैं। जडेजा शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके इस समय 801 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    कुलदीप यादव आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके इस समय 668 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    मोहम्मद सिराज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 571 रेटिंग अंक हैं।