T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर
- Image Source : pti
T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर
- Image Source : pti
आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीमों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम इंडिया सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ इस वक्त टॉप पर चल रही है। भारत की रेटिंग 268 की है।
- Image Source : pti
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उसकी रेटिंग इस वक्त 256 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच रेटिंग का काफी फासला है और उसे फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता।
- Image Source : pti
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड है। उसकी रेटिंग 253 की है। जॉस बटलर की कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां भारत ने उसे मात देकर बाहर कर दिया।
- Image Source : pti
वेस्टइंडीज की टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल न खेल पाई हो, लेकिन आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ये टीम इस वक्त चौथे नंबर पर है। उसकी रेटिंग 252 की है।
- Image Source : pti
साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो एडन मारक्रम की टीम को फाइनल में हराकर ही भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। उसे फाइनल में सात रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त 251 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बनी हुई है।