IPL 9 के चीयरगर्ल्स का ये है सालाना इनकम

  • IPL क्रिकेट में जितना मनोरंजन खिलाड़ियों के चौके-छक्के करते हैं उतना ही मनोरंजन चीयरलीडर्स भी करती हैं। IPL के दौरान चीयरलीडर्स की खूब कमाई होती है। बहुत से खेल हैं जहां इन चीयरलीडर्स की अहम भूमिका होती है। फील्ड में खिलाड़ियों और दर्शकों को चीयर करने वाली ये गर्ल्स साल में लाखों रुपए कमाती हैं। आइए आपको बताते में सबसे महंगी चीयरलीडर्स से।

  • नेशनल फुटबॉल लीग से जुड़ी चीयरलीडर्स सबसे ज्यादा कमाई करती हैं। पॉपुलर चीयरलीडर्स की मैच फीस 60 हजार से 90 हजार होती है। एक साल में यह चीयरलीडर्स 4.8 लाख से 7.2 लाख रुपए कमाती हैं। बोनस, पार्टी या इवेंट से इन्हें मैच के बराबर पैसे मिलते हैं। कैलेंडर शूट और मॉडलिंग से यह 30 लाख तक कमाती हैं।

  • सिंथिया: यह टैंपा बे बुकानियार्स की कैप्टन है। इन्हें हर सीजन के लिए 60 हजार रुपए और सालाना 5 लाख रुपए मिलते हैं। बोनस, पार्टी से भी इनकी कमाई होती है।

  • पैट्रीसिया: यह न्यू पैट्रियाट टीम की कप्तान है। यह पेशे से एन्वायमेंट इंजीनियर है। इन्हें हर सीजन में 90 हजार रुपए तक मिलते हैं। यह सलाना 8 लाख रुपए तक कमाती हैं।

  • सिंथिया: यह टैंपा बे बुकानियार्स की कैप्टन है। इन्हें हर सीजन के लिए 60 हजार रुपए और सालाना 5 लाख रुपए मिलते हैं। बोनस, पार्टी से भी इनकी कमाई होती है।

  • लिज: यह टेक्सांस टीम की चीयरलीडर्स हैं। इन्हें हर सीजन के लिए 80 हजार रुपए तक मिलते हैं। इनकी सलाना कमाई 7 लाख रुपए तक होती है।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स को हर मैच के 12 हजार रुपए मिलते हैं

  • रॉयल चैलेंजर्स की चीयरलीडर्स को हर मैच के 10 हजार रुपए मिलते हैं।

  • मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स एक मैच में 7 से 8 हजार रुपए तक कमाती हैं।

  • एक चीयरलीडर्स हर मैच में 15 से 25 हजार रुपए तक कमाती हैं। टीम के जीतने पर इन्हें बोनस भी मिलता है।