T20I में डेब्यू के बाद पहली तीन पारियों में ये चार ओपनर सबसे ज्यादा बार हुए डक का शिकार, देखें पूरी लिस्ट
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीराज के दौरान अपना डेब्यू किया। फैंस को उनसे काफी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और अपनी शुरुआती तीन पारियों में वह दो बार डक के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने दुनिया भर की टी20 लीग में काफी कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बल्लेबाज अभी तक खामोश है। ऐसे में फैंस अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
- Image Source : Getty
जेक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम इमरुल कायेस का है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह अपने डेब्यू मैच में मोहम्मद आमिर के शिकार हो गए और 0 के स्कोर पर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। साल 2010 में वह अपनी पहली तीन टी20 पारियों में दो बार डक के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं।
- Image Source : Getty
लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के जो डेनली का है। जो डेनली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2009 में अपना डेब्यू किया था। वह अपने डेब्यू मैच में ब्रेट ली के हाथों आउट हुए थे। जो डेनली भी अपनी पहली तीन टी20 पारियों में दो बार डक के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे।
- Image Source : Getty
इस लिस्ट में चौथा नाम न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची का है। ल्यूक रोंची भी अपनी पहली तीन पारियों में ओपन करते हुए दो बार डक के स्कोर पर आउट हुए थे। हालांकि उस वक्त उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।