FIFA World Cup 2022: कतर में जलवा बिखेरने को तैयार लियोनल मेसी की टीम, पिछली बार कैसा रहा था अर्जेंटीना का प्रदर्शन?

  • Image Source : INSTAGRAM

    FIFA 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना की टीम कतर पहुंची। सभी फैंस के अंदर स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की झलक पाने के लिए उत्सुकता देखने को मिली।

  • Image Source : INSTAGRAM

    10 नवंबर 2022 को टीम कतर पहुंची थी और 22 तारीख को वो अपना पहला मैच सऊदी अरब से खेलेगी।

  • Image Source : INSTAGRAM

    फीफा वर्ल्ड कप 2014 में अर्जेंटीना की टीम फाइनलिस्ट रही थी वहीं 2018 में टीम राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

  • Image Source : INSTAGRAM

    पिछले 36 मुकाबलों से अजेय रही है अर्जेंटीना की टीम। यह आंकड़े बता रहे हैं कि ये टीम फीफा वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक है।

  • Image Source : INSTAGRAM

    अर्जेंटीना की टीम इटली के लगातार 38 मैच जीतने के रिकॉर्ड से दो जीत दूर है।

  • Image Source : INSTAGRAM

    22 नवंबर को अपने पहले मैच के लिए अर्जेंटीना की टीम कड़ी मेहनत कर रही है। टीम का प्रैक्टिस सेशन Al Nahyan Stadium में जारी है।