IPL 2024 के एक मैच में बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज, इन खिलाडियों के बीच कड़ाकेदार टक्कर
- Image Source : AP
IPL 2024 में अभी तक खेले गए मैचों में बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजों ने भी अपने जौहर का नमूना पेश करते हुए अहम विकेट चटकाकर टीम को झटके दिए हैं। IPL 2024 के एक मैच में अभी तक सबसे बढ़िया स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट।
- Image Source : AP
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में 4.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। इस सीजन उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं।
- Image Source : AP
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस मैच में उनकी इकॉनमी 5.25 की थी। उन्होंने इस सीजन में कुल 13 विकेट लिए हैं।
- Image Source : AP
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में 7.82 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। इस सीजन उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं।
- Image Source : AP
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदरबाद के गेंदबाज टी नटराजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मैच में उनकी इकॉनमी 4.75 की थी। उन्होंने इस सीजन में कुल 10 विकेट लिए हैं।
- Image Source : AP
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज माथीशा पथिराना ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में 7.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। इस सीजन उन्होंने कुल 11 विकेट लिए हैं।