बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले पांच सीजन में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

  • Image Source : Getty

    हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3-1 से सीरीज जीती। इस सीरीज में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके

  • Image Source : Getty

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। जिसमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। यह सीरीज भारत में खेली गई थी। जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।

  • Image Source : Getty

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस ने साल 2021 में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अंतर से जीता था।

  • Image Source : Getty

    भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2019 में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। यह सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। जहां टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 2-1 से रौंदा था।

  • Image Source : Getty

    भारतीय स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2017 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। यह सीरीज भारत में खेली गई थी। जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।