भारत के लिए इन चार बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Image Source : getty

    भारतीय टीम जल्द टेस्ट क्रिकेट खेलती हुई नजर आने वाली है। टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने भारत ने सबसे तेज शतक जड़ा है।

  • Image Source : indian crikcet team

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 74 गेंदों पर शतक जड़ा था।

  • Image Source : getty

    इस लिस्ट में दूसरा नाम एक और कप्तान का ही शामिल है। यह कप्तान कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी टेस्ट क्रिकेट में 74 गेंदों पर शतक जड़ा था। मोहम्मद अजहरुद्दीन भी लिस्ट में कपिल देव के साथ पहले स्थान पर हैं।

  • Image Source : getty

    टीम इंडिया विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में न हो ऐसा होना काफी मुश्किल है। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों पर शतक जड़ा था।

  • Image Source : getty

    शिखर धवन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में 85 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।