रोहित-कोहली नहीं, इस बल्लेबाज ने बनाए IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर, जानें टॉप-5 की लिस्ट

  • Image Source : getty/pti

    आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 दिसंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। लेकिन इससे पहले ही आइए जानते हैं, किन बल्लेबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। खास बात ये है कि पहले नंबर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है।

  • Image Source : twitter

    डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 66 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। जिसमें चार शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।

  • Image Source : pti

    विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 63 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

  • Image Source : twitter

    आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में शिखर तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 53 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं।

  • Image Source : getty

    आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 45 बार फिफ्ट प्लस स्कोर बनाया है। जिसमें दो शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।

  • Image Source : rcb website

    एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में कुल 43 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। डिविलियर्स मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने के लिए जाने जाते थे।