3 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीता सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द मैच सीरीज' अवार्ड

  • Image Source : Getty

    वर्ल्ड क्रिकेट में हर एक खिलाडी का सपना होता है अपने देश के लिए खेलना और मैच जीताना। जिसके लिए उसको क्रिकेट के खेल में 'मैन ऑफ द मैच सीरीज' से भी नवाजा जाता है। कुछ इसी तरह हम आपको बतायेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो ना सिर्फ अपने देश के लिए कई सालों तक वनडे क्रिकेट खेले बल्कि सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द मैच सीरीज' अवार्ड भी जीतें।

  • Image Source : Getty

    वर्ल्ड क्रिकेट में भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 108 सीरीज खेली और 15 बार 'मैन ऑफ़ द सीरीज' रहे। उन्होंने 463 मैचों में 18 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक भी निकले। गेंदबाजी में सचिन ने 150 से ज्यादा विकेट हासिल किये।

  • Image Source : Getty

    श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 111 सीरीज में 11 बार 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड प्राप्त किया है। 445 वनडे मैचों में जयसूर्या ने 13 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक निकले। जयसूर्या ने 323 विकेट भी इस प्रारूप में हासिल किए।  

  • Image Source : Getty

    भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अभी तक 12 साल के वनडे करियर में 9 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्होंने 57 सीरीज खेलकर यह कारनामा किया है। कोहली ने अभी तक 248 वनडे खेले हैं और 43 शतकों की मदद से 11 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं।