दुनिया के 10 क्रिकेट खिलाड़ी, जिन्होंने खेल के मैदान पर तोड़ा दम
-
साल 2015 में 27 सितंबर को सिडनी के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फिल ह्यूज की बल्लेबाजी करते समय सिर पर गेंद लगने से गंभीर चोट आई जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
-
साल 1959 में 17 जनवरी को कराची में एक मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल अजीज की चैस्ट पर गेंद लगने की वजह से मौत हो गई थी।
-
साल 2013 में 27 अक्टूबर को एलिस में एक मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डैरिन रैंडाल की सिर पर चोट लगने के कारण मैदान में ही मौत हो गई थी।
-
1942 में 23 जुलाई को इंग्लैंड के एंडी डुकाट की लंदन में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
-
इंग्लैंड के खिलाड़ी गांबिया के बंगुल की एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय मौत हो गई थी।
-
29 जून, 1870 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के जॉर्ज समर्स की क्रिकेट खेलते समय सिर पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई थी।
-
इंग्लैंड के इयान फोली की एक मैच के दौरान आंख में गेंद लगने से चोट लगी। जिस समय उनकी चोट का इलाज चल रहा था उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिस कारण 30 अगस्त 1993 में उनकी मौत हो गई।
-
28 अगस्त, 1624 में इंग्लैंड के जैस्पर विनाल की सिर पर बैट लगने के कारण मौत हो गई थी।
-
साल 1998 में 20 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी रमन लांबा की मैच के दौरान फिल्ड़िग करते समय सिर पर गेंद लगी थी जिस कारण उनकी मैदान में ही मौत हो गई।
-
साल 2006 में 23 अगस्त को पाकिस्तान के वसीम रजा को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत गई।