कश्मीर में भारत का नया गेमचेंजर Z Morh टनल, नरेंद्र मोदी का एक तीर से 2 शिकार; जानें कैसे
- Image Source : x
आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन था। आज लोहड़ी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को साढ़े 6 किलोमीटर लंबी जेड़ मोड़ सुरंग की सौगात दी।
- Image Source : pti
श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बनी ये सुरंग सामरिक तौर पर बेहद अहम है। इस सुरंग के शुरू होने से श्रीनगर से लद्दाख के बीच ऑल वेदर ट्रैफिक की बहाली हो सकेगी।
- Image Source : x
सुरंग के निर्माण पर 2 हजार 378 करोड़ का खर्च हुआ है और इसके खुलने से सोनमर्ग तक सदाबहार सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। साथ ही घंटों का सफर अब इस सुरंग से मिनटों में तय होगा।
- Image Source : social media
यह सुरंग अंग्रेजी अक्षर जेड के आकार की है इसलिए इसका नाम जेड-मोड़ दिया गया है।
- Image Source : x
इस सुरंग के बनने से 12 किलोमीटर की दूरी 6.5 किलोमीटर में सिमट गई है जिससे सिर्फ 15 मिनट में तय किया जा सकेगा।
- Image Source : x
इस 'जेड मोड़' सुरंग को लेकर भारत समेत पाकिस्तान, चीन में हल्ला है। सीमाओं के उस पार के लोगों की नींद उड़ी है।
- Image Source : x
इसी सुरंग को बनने से रोकने के लिए आंतकियों ने खूब कोशिश की। हमला किया लेकिन काम नहीं बंद हुआ और आज इसी सुरंग के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी गांदबल आए। यानी यह सुरंग कोई आम सुरंग नहीं है।
- Image Source : x
भारतीय सेना के लिए के यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है। जेड-मोड़ सुरंग, जोजिला सुरंग परियोजना के साथ मिलकर लद्दाख में सुरक्षा बलों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करेगी।
- Image Source : x
जेड-मोड़ और जोजिला सुरंगों के पूरा होने से, रक्षा बलों को रणनीतिक लाभ मिलेगा, जिससे वे लद्दाख में भारी तोपखाना जल्दी से तैनात कर सकेंगे।