बर्फ से ढकी इस जन्नत की तस्वीरें देख किसे घूमने जाने का नहीं करेगा मन, देखें PHOTOS

  • Image Source : IndiaTv

    नए साल की शुरुआत के साथ ही कश्मीर में सर्दी बढ़ गई है। यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी को और कठिन कर दिया है। कई हिस्से में तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच चुका है। खासकर श्रीनगर, शोपियां, पहलगाम और गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में रात का तापमान काफी लुढक गया है। वहीं, लेह और कारगिल जैसे ठंडे इलाकों में हालात और भी सख्त हो गए हैं।

  • Image Source : IndiaTv

    श्रीनगर में आज रात का तापमान -4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, शोपियां, जो कश्मीर का सबसे सर्द इलाका माना जाता है, वहां का तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे पहलगाम और गुलमर्ग का तापमान क्रमशः -7.6 डिग्री और -8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  • Image Source : IndiaTv

    कश्मीर से बुरा हाल लेह और कारगिल का है। यहां झोलजिला का तापमान -25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है। वहीं, कारगिल और लेह का तापमान -18 डिग्री तक पहुंच चुका है।

  • Image Source : IndiaTv

    कश्मीर में इस बर्फीली सर्दी की वजह से आम लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बिजली की आंख मिचौली और झीलों एवं नदियों के पानी का जमना लोगों के लिए समस्याओं का सबब बन रहा है।

  • Image Source : IndiaTv

    हालांकि, इस कड़ाके की सर्दी के बावजूद कश्मीर में पर्यटकों की भीड़ है। श्रीनगर के अलावा, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे प्रमुख हिलस्टेशनों की ओर पर्यटक रुख कर रहे हैं और मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

  • Image Source : IndiaTv

    इस बीच, मौसम विभाग ने कश्मीर में एक और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 6 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे कश्मीर के कई हिस्सों में मौसम और भी सर्द हो जाएगा।

  • Image Source : IndiaTv

    इस बर्फबारी की वजह से यातायात और अन्य गतिविधियों पर असर पड़ सकता है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इससे पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होगा।