PHOTOS: श्रीनगर में हुई ताजा बर्फबारी, सफेदी से ढके शहर को देखकर थम जाएंगी नजरें

  • Image Source : pti

    जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में हुई इस बर्फबारी के बाद का नजारा देखने लायक है।

  • Image Source : pti

    बर्फबारी के बाद श्रीनगर के लाल चौक पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। यह पर्यटकों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है।

  • Image Source : pti

    बर्फबारी की वजह से श्रीनगर की सड़कें पूरी तरह से सफेद हो गई हैं। इस बीच यहां के स्थानीय लोग भी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

  • Image Source : pti

    देश के अलग-अलग जगहों से पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे हुए हैं। यहां हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर सेल्फी ले रहे हैं।

  • Image Source : pti

    बर्फबारी की वजह से श्रीनगर में यातायात भी प्रभावित हुआ है। सड़कों पर बर्फ रुकने की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

  • Image Source : pti

    प्रशासन की ओर से सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम लगातार किया जा रहा है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी न हो।

  • Image Source : pti

    कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान कई उड़ानें लेट भी हुईं।