तस्वीरों में देखें जयपुर हादसे की भयावहता: जंगल में लगी आग की तरह था नजारा, एक साथ जल रही थीं 40 गाड़ियां
- Image Source : PTI
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार का दिन दर्दनाक मौतों का फरमान लेकर आया था। यहां दो ट्रकों के बीच टक्कर के चलते लगभग 40 गाड़ियां जल गईं। वहीं, 50 के करीब लोग आग की चपेट में आए। इनमें से 42 लोग जल गए। जलने वालों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे जंगल में लगी आग की तस्वीरें हों।
- Image Source : PTI
यह हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे भंक्रोटक डी क्लॉथोंन के पास पेट्रोल पंप में हुआ। ठंड का मौसम होने के चलते पूरी तरह अंधेरा था और पेट्रोल पंप के पास कई वाहन खड़े थे। ऐसे में आग फैलती चली गई और लगभग 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए। नेशनल हाइवे में जलती हुई गाड़ियां ऐसी दिख रहीं थीं, जैसे जंगल में आग लगने का नजारा होता है।
- Image Source : PTI
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं। मैंने वहां उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी। प्रशासन पूरी तरह से लगा (बचाव कार्य में) हुआ है।’’
- Image Source : PTI
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में ट्रक, कार और बस सहित कई वाहनों में आग लग गई। इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और 37 अन्य लोग झुलस गए हैं। गाड़ियों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन हादसा होने के देर बाद आग पर काबू पाया गया।
- Image Source : PTI
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले LPG सिलेंडर से भरे ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक कर कई ब्लास्ट हुए। आस-पास की गाड़ियां भी उसके चपेट में आ गईं। 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
- Image Source : PTI
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के बताया कि यह हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जब गैस आदि से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगी आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कई ट्रकों व अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में कम से कम 40 वाहनों के जलने की सूचना है।
- Image Source : PTI
घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।’’
- Image Source : PTI
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार, ‘‘प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।’’ स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इससे पहले भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।’’
- Image Source : PTI
पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और घंटों तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं। एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया, जिससे जाम लग गया।
- Image Source : PTI
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। हादसे वाली जगह से एसएमएस अस्पताल के लिए स्पेशल कॉरिडोर भी बनाया गया। इसके जरिए घायलों को जल्दी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गई।