Photos: जम्मू कश्मीर में जिस टनल का उद्घाटन करने वाले हैं पीएम मोदी, देखें उसकी खूबसूरती

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू कश्मीर में जेड मोड टनल का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम को दौरे को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, पीएम मोदी से पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने टनल का दौरा किया और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में जेड-मोड़ सुरंग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मध्य कश्मीर जिले के सोनमर्ग इलाके के गगनगीर में सुरंग के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जेड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एसपीजी कर्मियों वाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    अब यह जगह आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना सोमवार के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर मुस्तैदी से तैनात हैं। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए व्यापक तलाशी और गश्त की जा रही है।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    पिछले साल 20 अक्टूबर को गगनगीर क्षेत्र में सुरंग स्थल के पास हुए आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे। आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाकर हमला किया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कई एनकाउंटर किए और इस हमले में शामिल आतंकियों को भी ढेर कर दिया था।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेड मोड टनल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सोमवार के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा।"

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    उमर अब्दुल्ला ने बताया कि यह टनल बनने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। इस टनल के कारण अमरनाथ यात्रियों और सेना को भी फायदा मिलेगा।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उमर अब्दुल्ला का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए इसके लाभों की सही बात कही है। साथ ही, हवाई तस्वीरें और वीडियो भी बहुत पसंद आए!"

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    जम्मू कश्मीर में सर्दियों के मौसम में जमकर बर्फबारी होती है। ऐसे में सोनमर्ग देश के बाकी हिस्से से पूरी तरह कट जाता है। बर्फ से ढंकी सड़कों पर गाड़ी चलाना बेहद जोखिम भरा और मुश्किल काम होता है। इसी वजह से स्थानीय लोग भी सर्दियों में नीचे आ जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सर्दियों में सोनमर्ग दिल्ली से जुड़ा रहेगा।

  • Image Source : X/OmarAbdullah

    इस टनल के बनने से सोनमर्ग में पर्यटन बढ़ेगा। कश्मीर जाने वाले अधिकतर सैलानी बर्फबारी का मजा लेने ही जाते हैं। सोनमर्ग में जमकर बर्फबारी होती है। वहीं, सेना के लिए कश्मीर के मुश्किल इलाकों में पहुंचना आसान होगा। इससे सीमा सुरक्षा और मजबूत होगी। जेड मोड टनल को 15 मिनट में पार किया जा सकता है।