PHOTOS: देश की राजधानी में शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, बागपत से आज ही आया था दिल्ली

  • Image Source : PTI

    देश की राजधानी दिल्ली में स्थित रेल भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया है।

  • Image Source : PTI

    पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश में है कि शख्स ने जान देने की कोशिश क्यों की। हालांकि युवक के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश की घटना में प्रशासनिक कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है।

  • Image Source : India TV

    जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम जितेंद्र है और वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है। जब शख्स ने खुद को आग लगाई तब घटना के दौरान स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझा दी और व्यक्ति को अस्पताल भेजा।

  • Image Source : PTI

    घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र बुधवार सुबह ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था, और दोपहर बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।

  • Image Source : India TV

    बताया जा रहा है कि जितेंद्र इस घटना में 90 फीसदी तक जल गया है और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। एक अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में दोपहर बाद करीब 3.35 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।

  • Image Source : PTI

    मौके से उसका आधा जला हुआ बैग और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है और आगे की जांच जारी है। तस्वीर में फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट को घटनास्थल पर जांच करते हुए देखा जा सकता है। (PTI इनपुट्स के साथ)