महाकुंभ में अमृत स्नान की 11 मनमोहक तस्वीरें, जिन्हें देखने का बार-बार करेगा मन

  • Image Source : X@myogiadityanath

    प्रयागराज महाकुंभ में मकर संक्रांति के दिन 3.50 करोड़ से अधिक श्र‌द्धालुओं ने अमृत स्नान किया। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों-श्र‌द्धालुओं ने स्नान किया।

  • Image Source : X@myogiadityanath

    सीएम योगी ने कहा कि आस्था, समता और एकता के महासमागम महाकुंभ में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

  • Image Source : X@myogiadityanath

    मुख्यमत्री ने कहा कि प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद और प्रदेश वासियों को बधाई!

  • Image Source : X@myogiadityanath

    विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने मंगलवार को महाकुम्भ मेले में अमृत स्नान किया। मकर संक्रांति पर सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। पहला अमृत स्नान कई मायनों में खास है। यह सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम क्षेत्र में पहले बड़े ‘स्नान’ के एक दिन बाद हुआ।

  • Image Source : X@myogiadityanath

    महाकुम्भ में विभिन्न संप्रदायों के संतों के 13 अखाड़े भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।

  • Image Source : X@myogiadityanath

    सीएम योगी ने लोगों से कुंभ मेले में आने की अपील की। उन्होंने कहा, अच्छे कर्म फलीभूत हों, आइए महाकुंभ में चलें।

  • Image Source : X@myogiadityanath

    महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए भारी भीड़ जुट रही है। मंगलवार को भी बड़ा संख्या में लोग अमृत स्नान किया और मां गंगा को प्रणाम किया।

  • Image Source : pti

    प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान करने के लिए एकत्र हुए भक्तों पर फूलों की वर्षा की जा रही है। हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसाया जा रहा है।

  • Image Source : pti

    बता दें कि 12 साल बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ सोमवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा।

  • Image Source : pti

    'हर हर महादेव', 'जय श्री राम' और 'जय गंगा मैय्या' के नारों के बीच, कई भक्तों को समूहों में विभिन्न घाटों की ओर जाते देखा गया, जिनमें से कई पुरुष अपने बच्चों को कंधों पर उठाए हुए थे, जबकि कुछ अपने वृद्ध माता-पिता की सहायता करते देखे गए।

  • Image Source : pti

    त्रिवेणी संगम के बर्फीले पानी के साथ अमृत स्नान सुबह लगभग 3 बजे 'ब्रह्म महूर्त' में शुरू हुआ। भाले और त्रिशूल लेकर नागा साधु अपने शरीर पर भभूत (राख) लपेटे हुए, कुछ घुड़सवार घोड़ों के साथ एक जुलूस में शाही स्नान के लिए पहुंचे।