Mahakumbh: प्रयागराज में खेली गई 'मसान होली', अघोरी बने कलाकारों की ये तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध

  • Image Source : ANI

    Kumbh Mela 2025: अघोरी बने कलाकारों ने प्रयागराज में 'मसान होली' का प्रदर्शन किया है। इस दौरान कलाकारों द्वारा अघोरी समुदाय के चित्रण ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चित्रण के साथ स्थानीय लोगों और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया।

  • Image Source : ANI

    परंपरा के एक अनूठे और जीवंत प्रदर्शन में, अघोरी बने कलाकारों के एक समूह ने प्रयागराज में एक जुलूस के दौरान एक विशेष 'मसान होली' का प्रदर्शन किया, जो इस बात का प्रतीक है कि कुंभ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

  • Image Source : ANI

    मसान होली अघोरियों द्वारा मनाई जाती है, जो अपनी अपरंपरागत प्रथाओं और गहरी आध्यात्मिक मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं।

  • Image Source : ANI

    रंगे हुए चेहरों, धार्मिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों से भरा जुलूस, अपनी तीव्रता और धार्मिक प्रतीकों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, प्रयागराज की सड़कों पर ये कलाकार अघोरी बनकर घूमे।

  • Image Source : ANI

    महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्र होंगे। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा।