Photos; पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में ठंडी हवा का सितम, देखें ये खास तस्वीरें

  • Image Source : PTI

    इस सीजन में कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सब कुछ बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है।

  • Image Source : PTI

    जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे जहां टूरिस्ट काफी संख्या में इन जगहों पर पहुंच रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ घई हैं।

  • Image Source : PTI

    पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और मैदानी हिस्से में चल रही बर्फीली हवाओं से इंसान ही क्या जानवरों की जिंदगी भी प्रभावित हुई है। इंसान तो ठंडी हवा से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन ये बेजुबान जानवरों को देखिए...

  • Image Source : PTI

    पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा दिखाई दिया। गांव में एक किसान अपने खेत की तरफ बैलगाड़ी पर जाता दिखाई दिया।

  • Image Source : PTI

    दक्षिणी कश्मीर की बात में अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी हो रही है।कुलगाम जिले के कुछ इलाकों जैसे डीएच पोरा में करीब 3 फीट बर्फ जमा हो गई है।

  • Image Source : PTI

    अचानक से हुई भारी बर्फबारी ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी। कोई एहतियाती उपाय नहीं किए गए थे। एडवाइजरी जारी नहीं किए जाने को लेकर जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्गों पर हजारों वाहन फंसे रहे।

  • Image Source : PTI

    उत्तराखंड सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करके स्थानीय मार्केट को 24x7 खोलने का निर्देश दिया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि नए साल 2025 को लेकर राज्य में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आ रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को खुला रखा जाए, ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

  • Image Source : PTI

    हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हिमाचल में शुक्रवार से भारी बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी की वजह से सोलंग घाटी का इलाका अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

  • Image Source : pti

    अटल सुरंग पिछले एक सप्ताह से बंद है। वहीं मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

  • Image Source : pti

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुलमर्ग के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। गुलमर्ग-टनमर्ग रोड पर वाहनों की आवाजाही का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए निर्धारित की गई है। एडवाइजरी में लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।