PHOTOS: देवेंद्र फडणवीस की ये पुरानी तस्वीरें आपने कभी नहीं देखी होंगी, 90 के दशक की आएगी याद

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मिलकर सीएम पद को लेकर सहमति बन गई है और महायुति में किसी तरह की नाराजगी नहीं है।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    बुधवार को फडणवीस, शिंदे और पवार ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस मौके पर फडणवीस की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जो 90 के दशक की याद दिला रही हैं।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। वह महज 22 साल की उम्र में नगर सेवक बन गए थे। उन्हें बीजेपी में आरएसएस मैन कहा जाता है। यानी वह आरएसएस के काफी चहेते हैं। वह पेशे से एक वकील हैं और आरएसएस के सदस्य के रूप में ट्रेन्ड हैं।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से लगातार छह बार जीत हासिल कर चुके हैं। मतलब साफ है कि वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और जनता उन पर विश्वास करती है। 6 बार लगातार जीत हासिल करना राजनीति में काफी कम देखने को मिला है।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    देवेंद्र फडणवीस एबीवीपी से जुड़े रहे और आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने उनके पिता को 2 साल जेल में रखा था। फडणवीस उस समय पांच साल के थे और वह केवल ये जानते थे कि इंदिरा गांधी की वजह से उनके पिता जेल में थे।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। सीएम पद की शपथ लेने से पहले वह डिप्टी सीएम पद पर सेवाएं दे रहे थे।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    फडणवीस 27 वर्ष की आयु में नागपुर के सबसे युवा महापौर बने थे। वह कम उम्र से ही राजनीति की ओर आकर्षित थे और वह राजनेता बनने के सारे गुण भी रखते थे।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    फडणवीस ने इस चुनाव में पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया। इसी की वजह से बीजेपी को राज्य में काफी फायदा मिला और उसका वोट बैंक भी मजबूत हुआ।

  • Image Source : Yogendra Tiwari/India TV

    जब भाजपा सत्ता में थी तो मराठों को दो बार आरक्षण दिया गया था। इस तरह से मराठों में विश्वास भरकर फडणवीस ने अपने लिए जीत का रास्ता तय कर लिया।