PHOTOS: 'आसमान से गिरे खजूर पर लटके', हादसे में स्कॉर्पियों का हुआ ऐसा हाल, देख सहम जाएंगे आप
- Image Source : india tv
बिहार में कटिहार जिले के कोढ़ा में बड़ा रोड एक्सीडेंट देखने को मिला है। जानकारी NH-31 पर बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
- Image Source : india tv
एक्सीडेंट इतना था कि स्कॉर्पियो पास में स्थित एक पेड़ पर अटक गई। स्कॉर्पियो की तस्वीरों को देखकर आप खुद से हादसे का अंदाजा लगा सकते हैं।
- Image Source : india tv
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो पेड़ पर अटकी हुई है और उसका पिछला हिस्सा ऊपर और अगला हिस्सा नीचे की ओर है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कि कोई इसे पेड़ पर टांग दिया है।
- Image Source : india tv
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ियों से टकराने के बाद हवा में उछलकर एक पेड़ पर अटक गई। हादसे में ड्राइवर की सांसे भी अटक गई। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई।
- Image Source : india tv
स्कॉर्पियो चालक मणिकांत सिंह उर्फ बम बम सिंह पूर्णिया से कुरसेला की ओर जा रहे थे। फिलहाल उनकी जान बच गई। स्कॉर्पियो में दो लोग बैठे थे। दोनों बाल-बाल बच गए।
- Image Source : india tv
इस हादसे में स्कॉर्पियो को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा। एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- Image Source : india tv
इस हादसे में बाइक सवार राजीव कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ग्रामीणों की मदद से कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। राजीव मकमा थाना क्षेत्र के धमदाहा, जिला पूर्णिया के निवासी हैं।
- Image Source : india tv
घायल बाइक चलाक को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसे काफी चोंटे आई हैं।
- Image Source : india tv
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यहां देखें वीडियो {embedvidgyor:2024/12/hiws3f30} इनपुट- निरंजन सिंह, कटिहार