तूफान ने बिगाड़ा मौसम, बारिश से पानी-पानी हुआ देश का ये हिस्सा, तस्वीरों में देखें चक्रवात 'फेंगल' का असर
- Image Source : pti
चक्रवात फेंगल के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। ठंड के मौसम में बारिश के चलते चेन्नई शहर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई में भारी बारिश के बाद एक घर बारिश के पानी से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
- Image Source : pti
चक्रवाती तूफान फेंगल तट की ओर बढ़ रहा है। यह पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। चेन्नई में बारिश के चलते सड़कों में पानी भर गया। कई लोग सड़क किनारे पानी के कम होने का इंतजार करते रहे। फोटो में जलमग्न सड़क के किनारे खड़ा एक यात्री नजर आ रहा है।
- Image Source : pti
भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट का एक इलाका बारिश के पानी से जलमग्न हो गया। फेंगल तूफान के शनिवार को तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई और उसके आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज हवाओं के कारण बैरिकेड्स और छतरियां उड़ गईं तथा भारी बारिश के कारण सड़क पर लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
- Image Source : pti
बारिश के बीच यात्री जलभराव वाली सड़क से गुजरते देखे गए। दिलचस्प बात यह रही कि सरकार द्वारा उच्च ज्वार के मद्देनजर लोगों के लिये समुद्र तटों के पास न जाने की चेतावनी जारी किये जाने के बावजूद बहुत से लोग, विशेषकर युवा पुरुष और महिलाएं, समुद्र तटों पर मौज-मस्ती करते रहे।
- Image Source : pti
चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश के बाद पानी से भरी सड़क पर लोग कार लेकर निकलते देखे गए। ममल्लापुरम विश्व धरोहर स्थल पर भी पर्यटक पहुंचे थे। विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम जैसे तटीय क्षेत्रों में हवा की गति काफी तेज थी।
- Image Source : pti
भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया। क्रोमपेट में दो सरकारी अस्पतालों, एक सामान्य अस्पताल और छाती एवं श्वसन रोग चिकित्सा सुविधा केंद्र, के परिसर में बारिश का पानी घुस गया। ये दोनों अस्पताल एक-दूसरे के बगल में स्थित हैं। अस्पताल के अंदर भी पानी टखने के स्तर तक पहुंच गया था, जिससे मरीजों, उनके परिजनों और डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
- Image Source : pti
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने प्रवेश स्थलों पर रेत की बोरियां रखीं और बताया कि समस्या से निपटने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। अन्ना सलाई सहित कई सड़कों पर बैरिकेड यहां-वहां पड़े नजर आए तथा श्रीपेरंबदूर में एक ट्रैफिक लाइट गिर गयी और यहां कई आवासीय इलाके भारी मात्रा में जलमग्न हो गए।
- Image Source : pti
चेन्नई में मरीना बीच के पास तेज हवाओं का सामना करते यात्री। चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के बाद शनिवार को चेन्नई और उसके आस-पास के इलाकों में अस्पताल और घर जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने कहा कि पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
- Image Source : pti
चेंगलपट्टू में चक्रवात फेंगल के आने से पहले तेज हवाओं के बीच मामल्लपुरम के समुद्र तट पर एक पर्यटक। मौसम बदलने पर कुछ लोग इसका आनंद ले रहे हैं और कई लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। वर्षाजनित एक घटना में, यहां एटीएम से नकदी निकालने का प्रयास कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।