दिल्ली चुनाव: BJP ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से दिया टिकट, जानें खास पांच नाम

  • Image Source : file

    आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को टिकट दिया है।

  • Image Source : file

    सतीश जैन को भाजपा ने चांदनी चौक विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

  • Image Source : file

    हरीश खुराना को मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सतीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हैं।

  • Image Source : file

    प्रिंयका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

  • Image Source : file

    तिलक नगर से श्वेता सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है।