जयललिता ही नहीं, CM रहते इनकी भी हो चुकी है मौत
-
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं और पिछले करीब 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं। पिछले दो दशकों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री की सत्ता में रहने के दौरान ही मौत हुई।
-
मशहूर वाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते थे। अपने किसी चुनाव में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा।
-
बेअंत सिंह 1992 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने। 31 अगस्त, 1995 को चंडीगढ़ में आत्मघाती बम धमाके का शिकार हो गए।
-
दोरजी खांडू अरुणाचल प्रदेश के छठे मुख्यमंत्री थे. 30 अप्रैल, 2011 को दोरजी खांडू समेत चार लोगों को लेकर हेलीकॉप्टर ईटानगर के लिए उड़ा लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया। बाद में सघन खोजबीन के बाद पाया गया कि तवांग जिले के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
-
मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री बने। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री रहे।