सर्दियों में दिन भर एनर्जेटिक फील करने के लिए क्या खाएं?

  • Image Source : Freepik

    सर्दियों में अक्सर शरीर गर्मियों की तुलना में कम एक्टिव महसूस कर पाता है। अगर आपको भी अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो पोषक तत्वों से भरपूर कुछ चीजों को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल कर लीजिए।

  • Image Source : Freepik

    हर रोज नियम से चार बादाम खाएं और दिन भर एनर्जेटिक महसूस करें। बादाम में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्वों की वजह से इस ड्राई फ्रूट को सुपर फूड भी कहा जाता है। काजू, अंजीर और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स भी आपकी थकान और कमजोरी को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    केले में प्रोटीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप दिन भर एनर्जेटिक महसूस करना चाहते हैं, तो आपको केले को अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर लेना चाहिए। इसके अलावा आप चिया सीड्स को भी अपने मॉर्निंग डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    दादी-नानी के जमाने से दूध पीने की सलाह दी जाती रही है। दूध आपकी बॉडी में एनर्जी भरने में कारगर साबित हो सकता है। हर रोज नियम से एक गिलास दूध पिएं और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। दूध में पाए जाने वाले तत्व आपकी थकान और कमजोरी की छुट्टी कर सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    सर्दियों में एक्टिव महसूस करने के लिए आप पालक का सेवन भी कर सकते हैं। इसके अलावा दिन भर एनर्जेटिक महसूस करने के लिए ओट्स भी खाए जा सकते हैं। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।