समय से पहले ही झड़ने लगे हैं बाल? जान लें कारण

  • Image Source : Freepik

    अगर आपने झड़ते बालों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो बहुत जल्द आप गंजेपन का शिकार भी बन सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हेयर फॉल के पीछे कुछ कॉमन कारण छिपे हो सकते हैं। जो लोग बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, उन्हें हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

  • Image Source : Freepik

    सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से नहाने की वजह से आपके बालों की नमी खो सकती है। यही वजह है कि सर्दियों में आपके बाल रूखे हो जाते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं। अपनी हेयर हेल्थ को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको नॉर्मल पानी से नहाना चाहिए।

  • Image Source : Freepik

    क्या आप भी हेयर वॉश से पहले तेल लगाना भूल जाते हैं? तेल न लगाने की आदत हेयर लॉस की समस्या को पैदा कर सकती है। अगर आप समय से पहले अपने बालों को नहीं खोना चाहते, तो आपको हर बार सिर धोने से पहले तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

  • Image Source : Freepik

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर जंक फूड खाने की आदत आपकी हेयर हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जंक फूड में पाए जाने वाले तमाम अनहेल्दी तत्व हेयर फॉल की समस्या को बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    क्या आप स्मोकिंग करते हैं? अगर हां, तो आपको अपनी इस बुरी आदत को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए। दरअसल, धूम्रपान आपकी सेहत के साथ-साथ आपके हेयर हेल्थ को भी डैमेज कर सकता है। आपको बता दें कि स्मोकिंग हेयर फॉल का कारण बन सकती है।