विटामिन ई और एलोवेरा को एक साथ इस्तेमाल करने से एजिंग होगा कंट्रोल, स्किन को मिलेंगे कई फायदे, जानें कब लगाएं?

  • Image Source : social

    अगर आपकी स्किन भी समय से पहले लूज़ होने लगी हैं और चेहरे पर झाई और झुर्रियां नज़र आने लगी है तो अपनी जीवनशैली के साथ अपने स्किन केयर रूटीन पर भी ध्यान दें। आप अपने स्किन केयर में एलोवेरा और विटामिन ई को शामिल करें। इन्हें एक साथ इस्तेमाल करने से सिर्फ झुर्रियों की समस्या ही कंट्रोल नहीं होगी बल्कि और भी कई फायदे होंगे

  • Image Source : social

    एलोवेरा और विटामिन ई इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड होती है। इनके मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करते हैं और त्वचा की ड्राइनेस को रोकते हैं।

  • Image Source : social

    एलोवेरा और विटामिन ई एक साथ कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर एजिंग की गति को धीमा करते हैं। तो अगर आप झाई-झुर्रियां और रिंकल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इनका एक साथ इस्तेमाल करें।

  • Image Source : social

    एलोवेरा और विटामिन ई का कॉम्बिनेशन स्किन की जलन, रेडनेस और सूजन को शांत करने में मदद करता है, जिससे संवेदनशील त्वचा को राहत मिलती है।

  • Image Source : social

    एलोवेरा और विटामिन ई का रेगुलर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन धीरे धीरे नेचुरली ग्लो करती है।

  • Image Source : social

    रात को सोने से पहले आप 2 विटामिन ई ऑइल में एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल डालें और इन्हें आपस में अच्छी तरह मिलाएं। जब ये आपस में मिल जाएं तो इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।