बोटॉक्स ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स त्वचा के लिए खतरनाक

  • Image Source : Freepik

    बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई सेलेब्स बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवा चुके हैं। बोटॉक्स ट्रीटमेंट मांसपेशियों को सिकुड़ने से रोकता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट आपकी त्वचा को भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए बोटॉक्स ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

  • Image Source : Freepik

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट के दौरान इंजेक्शन्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन इंजेक्शन्स की सुइयां काफी छोटी होती हैं। अगर बोटॉक्स ट्रीटमेंट के दौरान हाइजीन का ध्यान न रखा जाए, तो इंफेक्शन, जलन या फिर सूजन जैसी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स पैदा हो सकती हैं।

  • Image Source : Freepik

    आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि स्किन के इस ट्रीटमेंट की वजह से ब्लीडिंग भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आपने किसी एक्सपर्ट द्वारा बोटॉक्स ट्रीटमेंट नहीं करवाया, तो आपको स्किन एलर्जी होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ सकती है।

  • Image Source : Freepik

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स की बात की जाए तो आपकी त्वचा पर खुजली, इरिटेशन और लाल धब्बों जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवा रहे शख्स को चक्कर या फिर बेहोशी का सामना भी करना पड़ सकता है।

  • Image Source : Freepik

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर किसी की स्किन पर बोटॉक्स ट्रीटमेंट सूट नहीं करता है। यही वजह है कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने का फैसला करने से पहले आपको किसी डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।