ठंड में सुबह उठने का नहीं करता मन, अपनाएं ये तरीका, झट से उठ जाएंगे

  • Image Source : Freepik

    क्या आपको भी सर्दियों में सुबह-सुबह उठने में आलस आता है? अक्सर सर्दियों के मौसम में लोग सुबह बिस्तर से नहीं उठ पाते और देर तक सोते रह जाते हैं जिसकी वजह से उनका पूरा रूटीन बिगड़ जाता है। आइए आपकी इस समस्या को दूर करने के असरदार तरीके के बारे में जानते हैं।

  • Image Source : Freepik

    अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो आपको हमेशा की तरह रात में सोने से पहले अपने फोन में अलार्म सेट करना है। लेकिन फोन को अपने सिरहाने पर या फिर आसपास नहीं रखना है। आपको अपने फोन को किसी ऐसी जगह पर रखना है, जो आपके बिस्तर से थोड़ी दूरी पर हो।

  • Image Source : Freepik

    जब अगली सुबह अलार्म बजेगा, तो आपको अपने बिस्तर से उठना पड़ेगा। फोन में बज रहे अलार्म को बंद करने के लिए आपको अपना आलस छोड़कर थोड़ी दूर तक चलना पड़ेगा जिससे आपकी नींद खुल जाएगी। इसके अलावा आपको अलार्म की रिंगटोन एनर्जेटिक रखनी चाहिए।

  • Image Source : Freepik

    अगर आपके अलार्म की रिंगटोन बहुत ज्यादा रिलैक्सिंग है, तो आपको नींद से जागने में दिक्कत महसूस हो सकती है। वहीं, एनर्जी से भरा म्यूजिक आपकी बॉडी को बिस्तर से उठने पर मजबूर कर सकता है। बिस्तर से उठ जाने के बाद तुरंत मुंह धो लीजिए और दिन भर के रूटीन को फॉलो करने के लिए खुद को तैयार कर लीजिए।

  • Image Source : Freepik

    अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते हैं, तो आपको रात में समय से सोना पड़ेगा। 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करना आपकी बॉडी और आपके माइंड को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। कुछ दिनों तक इस तरीके को फॉलो कीजिए और फिर आपका रूटीन एकदम सेट हो जाएगा।