जल्द होने वाली है शादी, कॉपी कर लें कियारा आडवाणी के हल्दी, मेहंदी और शादी के ये लुक्स
- Image Source : Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी साल 2023 की सबसे खास शादियों में से एक थी। कियारा सिद्धार्थ के संगीत से लेकर हल्दी और मेहंदी के हर लुक ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। शादी में पिंक जोड़ा पहने कियारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। आप भी अपनी शादी में कियारा आडवाणी के इन खूबसूरत लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
- Image Source : Instagram
हल्दी के फंक्शन में जमकर मस्ती होती है। हल्दी के दिन आप पीला या फिर कुछ नारंगी रंग का आउटफिट पहन सकती है। इन दिनों हल्दी पर पीला नहीं बल्कि कुछ कंट्रास्ट पहने का फैशन है। ऐसा रंग जिस पर हल्की का पीला रंग खिलकर आए। आप कियारा अडवाणी की तरह कोई नारंगी सूट हल्दी पर पहन सकती हैं।
- Image Source : Instagram
बाद में हल्दी सेरेमनी का फोटोशूट करना हो तो आप इस तरह अपनी ड्रेस को पीले दुपट्टे के साथ टीमअप कर सकती है। कपल में एक कोई फुल यलो आउटफिट भी पहन सकता है। हैवी ज्वेलरी के साथ मैसी हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांग लगा देगी। आप कियारा की तरह की खूबसूरत दिखेंगी।
- Image Source : Instagram
मेहंदी में सिर्फ ग्रीन कलर ही नहीं बल्कि ग्रीन के थेड वाले रंग पहन सकते हैं। कियारा आडवाणी का ये गोल्डन लहंगा भी मेहंदी के लिए फरफेक्ट साबित हो सकता है। मेहंदी वाले दिन आप इस लहंगे को ग्रीन कलर की ज्वेलरी के साथ पहनें। आप हल्का वेलवेट फिनिश लहंगा भी अपनी मेहंदी के लिए चुन सकती हैं।
- Image Source : Instagram
संगीत के लिए लड़कियों की पहली पसंद कोई खूबसूरत गाउन या इस तरह का गोल्डन या सिल्वर कलर का लहंगा हो सकता है। जिसे सिद्धार्थ ने ब्लैक जोधपुरी सूट के साथ कंप्लीट किया है। डीप वी नेक ब्लाउज, खुले बाल और उस पर बीच में एक खूबसूरत सा डायमंड रूबी नेकपीस कियारा के लुक को सबसे अलग बना रहा है। आप अपने संगीत में कुछ ऐसा पहन सकती है।