ब्रेकफास्ट बनाने के लिए नहीं है ज्यादा समय, तो ब्रेड से मिनटों में बन जाएगी ये रेसिपी

  • Image Source : Freepik

    अगर आप अपनी सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको कभी भी अपना ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करना चाहिए। कभी-कभी ऑफिस जाने की जल्दी में सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट बनाने का समय ही नहीं बच पाता है। इस तरह की परिस्थिति में आप वेज सैंडविच की रेसिपी को ट्राई करके देख सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    वेज सैंडविच बनाने के लिए आपको न तो ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत पड़ेगी और न ही इस रेसिपी के लिए ज्यादा समय चाहिए होगा। वेज सैंडविच बनाने के लिए कुछ ब्रेड, एक खीरा, एक गाजर और मेयोनीज की जरूरत पड़ेगी। आइए इस बेहद आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं।

  • Image Source : Freepik

    सबसे पहले आपको खीरा और गाजर को अच्छी तरह से धोकर छील लेना है। अब इन दोनों चीजों को कद्दूकस कर लीजिए। इसके बाद ब्रेड के कॉर्नर्स को चाकू की मदद से हटा लीजिए। अब महज कुछ ही मिनटों के अंदर आपका वेज सैंडविच बन जाएगा।

  • Image Source : Freepik

    एक कटोरे में कद्दूकस किया हुआ खीरा और गाजर निकाल लीजिए। इसके बाद आपको इस कटोरे में मेयोनीज डालनी है। खीरा, गाजर और मेयोनीज को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। वेज सैंडविच को टेस्टी बनाने के लिए ध्यान रखें कि मेयोनीज कम न रह जाए।

  • Image Source : Freepik

    अब आपको इस मिक्सचर को ब्रेड पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। महज पांच मिनट के अंदर आप इस बेहद टेस्टी डिश को बना सकते हैं। जब भी कभी आपके पास ब्रेकफास्ट बनाने के लिए समय न बचे, तब आप इस रेसिपी को बेझिझक ट्राई करके देख सकते हैं।