भरी जवानी में झड़ने लगे हैं बाल? ये हो सकते हैं कारण

  • Image Source : Freepik

    पहले के जमाने में बढ़ती उम्र के साथ-साथ बालों का झड़ना आम बात हुआ करती थी। लेकिन अब जवानी में ही लोगों को हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है। आइए इसके पीछे छिपे कुछ कारणों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

  • Image Source : Freepik

    इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेने लगते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि तनाव भी हेयर फॉल की समस्या का कारण बन सकता है। बाल झड़ने की समस्या को पैदा होने से रोकने के लिए आपको स्ट्रेस को मैनेज करना सीखना होगा।

  • Image Source : Freepik

    लोग अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हार्ड केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक केमिकल्स की वजह से जवानी में ही लोगों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

  • Image Source : Freepik

    अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से भी हेयर फॉल की समस्या पैदा हो सकती है। पौष्टिक आहार न लेने से आपके बालों में पोषण की कमी हो सकती है जिससे आपके बालों की जड़ कमजोर हो जाएगी और बाल टूटने लग जाएंगे।

  • Image Source : Freepik

    अगर आप हेयर फॉल की समस्या को पैदा होने से रोकना चाहते हैं, तो आपको जवानी से ही इस तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए। स्ट्रेस, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स और अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे फैक्टर्स आपके बालों की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं।