नवंबर के महीने में बढ़ जाती है भारत में स्थित इन जगहों की खूबसूरती
- Image Source : Freepik
नवंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे लोगों को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में औली का नाम जरूर शामिल करना चाहिए। आप इस जगह की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में स्थित औली को उत्तराखंड का कश्मीर भी कहा जाता है।
- Image Source : Freepik
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में स्थित जयपुर भी नवंबर के महीने में एक्सप्लोर करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। पिंक सिटी के नाम से पॉपुलर जयपुर में आप एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- Image Source : Freepik
नवंबर के महीने में कर्नाटक में स्थित कूर्ग की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को एक्सप्लोर करते-करते बोर हो गए हैं, तो इस बार आपको कर्नाटक के इस बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।
- Image Source : Freepik
क्या आपने कभी सिक्किम को एक्सप्लोर किया है? अगर नहीं, तो नॉर्थ सिक्किम में घूमने जाने के लिए नवंबर का महीना परफेक्ट साबित हो सकता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील और झरनों से घिरा नॉर्थ सिक्किम कपल्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
- Image Source : Freepik
अगर आप नवंबर के महीने में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप हिमाचल प्रदेश में स्थित ओल्ड मनाली को एक्सप्लोर करने का प्लान भी बना सकते हैं। यहां पर आप नेचर के साथ-साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा पाएंगे।