चेहरे पर लगाएं अनार का फेस पैक, रग-रग में भर जाएगा निखार

  • Image Source : Freepik

    अनार में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप भी दमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं, तो आपको अनार को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के तरीके के बारे में जान लेना चाहिए।

  • Image Source : Freepik

    अनार का फेस पैक बनाने के लिए आपको अनार के साथ-साथ शहद, एलोवेरा जेल और कॉफी की जरूरत पड़ेगी। फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अनार का रस निकालना है। अब एक कटोरी में इन सभी चीजों को निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

  • Image Source : Freepik

    सभी नेचुरल चीजों से एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको 25 से 30 मिनट तक इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाकर रखना है।

  • Image Source : Freepik

    ठंडे पानी से फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। केमिकल फ्री फेस पैक आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा की रंगत को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।

  • Image Source : Freepik

    अनार को एंटीऑक्सीडेंट का खजाना कहा जाता है। यही वजह है कि अनार आपकी स्किन हेल्थ पर पॉजिटिव असर डालता है। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।