चीन की जिया-जिया उड़ा देगी आपके होश, जानिए कैसे
-
1. रोबोट की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है। अब रोबोट आपके घर के सारे काम करने के साथ-साथ आपसे बात-चीत भी कर सकते हैं। इसी के चलते चीन ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो आईक्लाऊड सर्विस के जरिए जानकारी प्राप्त करता है और निर्देश मिलने पर काम करता है।
-
2. यह रोबोट हू-ब-हु लड़की की तरह दिखने वाला है। इस रोबोट को जिया-जिया नाम दिया गया है।
-
3. इस रोबोट को इस तरह बनाया गया है कि कोई भी इसे असली लड़की मान सकता है।
-
4. इस रोबोट को बनाने में 3 साल का समय लगा है। यह रोबोट इंसानो की तरह बात करने के साथ-साथ जब जिया-जिया के आगे कैमरा लेकर जाएं तो यह फोटो भी खिंचवाती है।
-
5. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी प्रोग्रामिंग इस तरह से की गई है कि इसकी हरकतें बिल्कुल लड़कियों की तरह है।
-
6. इस रोबोट को बनाने वाले चेन शाओपिंग ने बताया कि एक दशक में जिया जिया जैसे रोबॉट्स चीनी रेस्त्रां, नर्सिंग होम्स, अस्पतालों व घर के कार्यों में हाथ बंटाने लग जाएं।
-
7. चेन बोले, 'अगले 5-10 सालों में रोबॉट की डिमांड्स काफी बढ़ने वाली है।'