शादी का जोड़ा होता है खास, जानें इसे संभालने के TIPS

  • डिजाइनर ललित डालमिया ने वैवाहिक पोशाक को सहेजने के कुछ सुझाव दिए हैे।

  • अपने शादी के परिधान को ऐसी जगह कभी न रखें, जहां तापमान बदलता रहता हो।

  • समारोह में पहनने के तुरंत बाद पोशाक ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो।

  • इसे धूल व रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।

  • सफर के दौरान अपने वैवाहिक परिधान के अहम हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू से कवर करें। आप परिधान की तह के बीच में टिश्यू पेपर लगा सकते हैं, जिससे उसमें सिलवटें न पड़ें।