Independence Day 2022: पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, इन तस्वीरों में देखिए लाल किले की झलकियां
- Image Source : photo courtesy: ANI
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 9वें साल नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराया है। इन तस्वीरों में हम इस अवसर की कुछ झलकियां देख सकते हैं।
- Image Source : photo courtesy: ANI
9वें साल लाल किले की प्रचीर से झंड़ा फहराने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट जाकर नमन किया।
- Image Source : photo courtesy: ANI
इसके बाद प्रधानमंत्री लाल किले पहुंचे, जहां तीनों सेनाओं के जवानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
- Image Source : photo courtesy: ANI
इस तस्वीर में हम लाल किले में पीएम मोदी के स्वागत का पल देख सकते हैं।
- Image Source : photo courtesy: ANI
फिर पीएम मोदी ने प्रचीर से हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और नीले आसमान में तीनों रंग छा गए।
- Image Source : photo courtesy: ANI
पीएम मोदी ने कहा कि मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे हमारे अनगिनत क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी। हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।