Vitamin B12 से भरपूर इन सब्जियां को खाते ही अधमरी बेजान नसों में भर जाएगी जान

  • Image Source : social

    विटामिन बी 12 शरीर में खून और नर्व सेल्स को हेल्दी रखने का काम करता है। ये खून बनाने के प्रोसेस से लेकर सर्कुलेशन में अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी से आप ज्यादा थके हुए और कमजोर महसूस कर सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि दिमाग तेजी से काम करे तो विटामिन बी12 से भरपूर इन सब्जियों को खाना चाहिए। आइए जानते हैं क्या हैं ये सब्जियां और कैसे करें इनका सेवन।

  • Image Source : social

    पालक में विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा होती है इसे खाने से नसों की ताकत बढ़ती है। पालक आपकी ब्रेन की गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है और दिमागी कमजोरियों से बचाता है। इसलिए, खाने में पालक जरूर शामिल करें।

  • Image Source : social

    कद्दू विटामिन बी-12 से भरपूर है और सेहत के लिहाज से कई प्रकार से फायदेमंद है। इसमें कुछ ऐसे मल्टीविटामिन होते हैं जो नसों की ताकत को बढ़ाते हैं और हड्डियों और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में मददगार हैं।

  • Image Source : social

    मशरूम में विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा होती है और ये इम्यूनिटी बूस्टर भी है और शरीर में टी सेल्स को बढ़ावा देता है। इसके अलावा इस सब्जी में विटामिन डी है जिसे खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

  • Image Source : social

    आलू में विटामिन बी12 होता है जो कि आपके लिए ब्रेन बूस्टर की तरह काम करता है। विटामिन बी12 के अलावा, आलू में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम, सोडियम और विटामिन ए और डी भी होते हैं

  • Image Source : social

    चुकंदर में विटामिन बी-12 भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही इसमें पोटेशियम, आयरन और मैंगनीज होता है जो कि ब्लड फ्लो बेहतर बनाने के साथ दिल को कई बीमारियों से बचाता है।

  • Image Source : social

    विटामिन बी12 वाले फलों में आप सेब, केला, ब्लूबेरी और नारंगी खा सकते हैं। ये सभी फल आपके आहार में विटामिन बी12 की पूर्ति करता है।