शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों से सावधान, कहीं फैटी लिवर का संकेत तो नहीं?
- Image Source : Freepik
खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से आपकी लिवर हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। फैटी लिवर के बढ़ते मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। आइए सेहत से जुड़ी इस गंभीर समस्या के कुछ लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
- Image Source : Freepik
अगर आपको जरूरत से ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस हो रही है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको जी मिचलाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको बता दें कि ये लक्षण भी फैटी लिवर के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है।
- Image Source : Freepik
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या फिर भारीपन महसूस होना भी खतरे का संकेत हो सकता है। अगर आपको भूख नहीं लग रही है तो आपके लिवर के डैमेज होने की संभावना बढ़ सकती है। भूख में कमी और अचानक से वजन घटना, फैटी लिवर जैसी बीमारी की तरफ इशारा कर सकते हैं।
- Image Source : Freepik
कहीं आपकी स्किन और आंखों का वाइट पार्ट येलो तो नहीं पड़ रहा है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीलिया भी फैटी लिवर के लक्षणों में से एक हो सकता है। पेट में सूजन, पैरों में या फिर हाथों में सूजन का पैदा होना, भी लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत साबित हो सकता है।
- Image Source : Freepik
अगर आपको भी अपने शरीर में इस तरह के लक्षण एक साथ नजर आ रहे हैं, तो आपको बिना लापरवाही किए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए। समय रहते अपने लिवर का चेकअप करवा लेने में ही समझदारी है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।