मोटापा कम करने के लिए इस सुपरफूड को डाइट में करें शामिल, कुछ ही दिनों में मिलेगी छरहरी काया, हार्ट भी होगा हेल्दी

  • Image Source : social

    मोटापे से शरीर कई गंभीर बीमारियों का घर बन जाता है। ऐसे में हेल्दी शरीर के लिए मोटापा कंट्रोल करना ज़रूरी है। आप अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर रागी को शामिल कर मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं। सरसो के दाने की तरह दिखने वाला यह सुपरफूड वजन तो कंट्रोल करता ही है साथ ही इससे अन्य कई फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं रागी का सेवन करने से कौन से फायदे होते हैं?

  • Image Source : social

    अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो एक्सरसाइज़ के साथ डाइट में रागी ज़रूर शामिल करें। रागी में मौजूद हाई फाइबर और प्रोटीन आपके पेट को भरा हुआ रखने में मदद करती है, जिससे वजन को नियंत्रित करना आसान हो जाता है।

  • Image Source : social

    रागी का सेवन करने से रक्त लिपिड प्रोफाइल में सुधार होता है जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स ब्लड प्रेशर को को नियंत्रित कर हृदय स्वास्थ्य को बेहतर करते हैं।

  • Image Source : social

    रागी में मौजूदा हाई फाइबर आपके डाइजेशन को सही करते हैं। पाचन सही होने से आप पेट की कई समस्याओं से बचे रहते हैं। रागी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।

  • Image Source : social

    रागी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और इंसुलिन के लेवल में वृद्धि को रोकता है।कैल्शियम से भरपूर रागी कमजोर हड्डियों को मजबूत बनता है। इसके नियमित इस्तेमला से हड्डियों की डेंसिटी बढ़ती है।

  • Image Source : social

    आप अपनी डाइट में रागी का सेवन कई तरह से कर सकते हैं। जैसे - रागी की रोटियां, रागी का दलिया, रागी का डोसा, रागी का इडली या फिर स्नैक्स का सेवन कर सकते हैं।