सर्दी-खांसी से पाना है छुटकारा, तो पिएं औषधीय गुणों से भरपूर ये चाय

  • Image Source : Freepik

    क्या सर्दी-खांसी की समस्या ने आपकी नाक में भी दम कर दिया है? अगर हां, तो दादी-नानी के इस घरेलू नुस्खे की मदद से आपको इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। आइए तुलसी की चाय पीने के कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

  • Image Source : Freepik

    अगर आप दिन में एक से दो बार रेगुलरली तुलसी की चाय पीना शुरू कर देते हैं, तो आपकी सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। महज कुछ ही दिनों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

  • Image Source : Freepik

    तुलसी की चाय पीकर आप अपनी इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं। तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी इम्यनिटी को बूस्ट कर आपको बार-बार बीमार पड़ने से बचा सकते हैं। बदलते मौसम में इंफेक्शन्स से बचने के लिए तुलसी की चाय पीना शुरू कर दीजिए।

  • Image Source : Freepik

    इतना ही नहीं तुलसी की चाय आपके स्ट्रेस को भी काफी हद तक कम कर सकती है। औषधीय गुणों से भरपूर ये चाय आपके नर्वस सिस्टम के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप अपनी स्लीप क्वालिटी को इम्प्रूव करना चाहते हैं, तो भी तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    तुलसी की चाय बनाने के लिए आपको 10-12 ताजी तुलसी की पत्तियों, 2 कप पानी, हाफ इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक का टुकड़ा, 3-4 साबुत काली मिर्च, शहद या गुड़, थोड़े से नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।