शहद के साथ मिलाकर खाएं ये एक चीज, दूर भाग जाएगी सर्दी-खांसी-जुकाम की समस्या
- Image Source : Freepik
सर्दियों में अक्सर लोग खांसी-जुकाम की समस्या का शिकार बन जाते हैं। अगर आप दवाई खाए बिना सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या से नेचुरली निपटना चाहते हैं, तो आपको शहद और अदरक का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे...
- Image Source : Freepik
सबसे पहले आपको एक चम्मच शहद निकालना है। अब थोड़ी सी अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके इन्हें भून लीजिए। भुने हुए अदरक के बारीक टुकड़ों को एक स्पून शहद में मिला लीजिए। इस तरीके से शहद और अदरक को कंज्यूम करके आप खांसी-जुकाम की समस्या को दूर कर सकते हैं।
- Image Source : Freepik
शहद और अदरक, दोनों ही चीजों को दादी-नानी के जमाने से सेहत के लिए वरदान माना जाता रहा है। यही वजह है कि आयुर्वेद में शहद और अदरक के मिक्सचर को कई समस्याओं का रामबाण इलाज बताया गया है। एंटीइंफ्लेमेट्री और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस कॉम्बिनेशन को आप भी ट्राई करके देख सकते हैं।
- Image Source : Freepik
गले के इंफेक्शन को दूर करने के लिए भी शहद और अदरक को एक साथ कंज्यूम किया जा सकता है। कफ, गले की खराश जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस नेचुरल उपाय को ट्राई कर सकते हैं। शहद और अदरक आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
- Image Source : Freepik
शहद और अदरक में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी बोन हेल्थ को इम्प्रूव कर सकते हैं। जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।