सावधान! हार्ट अटैक का कारण बन सकती हैं आपकी ये आदतें
- Image Source : Freepik
हार्ट अटैक के बढ़ते मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। अगर आप अपने दिल की सेहत को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी कुछ आदतों को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए वरना आपकी ओवरऑल हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है।
- Image Source : Freepik
जो लोग बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं, वो हार्ट अटैक का शिकार बन सकते हैं। अगर आप भी छोटी-छोटी बातों पर जरूरत से ज्यादा तनाव लेते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को इम्प्रूव कर लेना चाहिए। इसके लिए आप मेडिटेशन की मदद भी ले सकते हैं।
- Image Source : Freepik
कहीं आप भी स्मोकिंग तो नहीं करते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धूम्रपान या फिर शराब पीने जैसी लत आपकी हार्ट हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। आपकी ये आदतें आपकी हार्ट हेल्थ के साथ-साथ आपकी ओवरऑल हेल्थ पर ढेर सारे नेगेटिव असर डाल सकती हैं।
- Image Source : Freepik
जो लोग बिल्कुल भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं, उनकी हार्ट हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिजिकल एक्टिविटी का अभाव या फिर नींद की कमी जैसे फैक्टर्स हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकते हैं।
- Image Source : Freepik
क्या आप भी अक्सर बाहर का खाना या फिर तला-भुना खाना खाते रहते हैं? आपकी ये आदत आपके दिल की सेहत पर भारी पड़ सकती है। हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए आपको हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करने की कोशिश करनी चाहिए।