खांस-खांसकर होने लगा है पसलियों में दर्द, तो जरूर ट्राई करके देखें ये देसी नुस्खा

  • Image Source : Freepik

    एक बार खांसी हो जाए, तो सही होने में काफी दिन लग जाते हैं। कभी-कभी तो कफ सिरप पीने के बाद भी खांसी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती है। बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से कई लोग खांसी की समस्या से जूझ रहे हैं। आइए खांसी से छुटकारा पाने के एक नेचुरल तरीके के बारे में जानते हैं।

  • Image Source : Freepik

    अदरक में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। अदरक को अपने डाइट प्लान में शामिल करके गले में पैदा होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा अदरक का सेवन करने से बलगम की समस्या से भी राहत मिल सकती है।

  • Image Source : Freepik

    गले की खराश को दूर करने के लिए भी अदरक का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर आप बंद नाक की समस्या से परेशान हैं, तो भी अदरक फायदेमंद साबित हो सकती है। एक छोटे से अदरक के टुकड़े को चबाने से आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदरक में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। खांसी-जुकाम को ठीक करने के अलावा अदरक को रेगुलरली कंज्यूम करके आप अपनी इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं।

  • Image Source : Freepik

    अगर आप चाहें तो अदरक वाली चाय भी पी सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहद में अदरक मिलाकर खाना भी खांसी में फायदेमंद साबित हो सकता है। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।