मैडम तुसाद संग्रहालय में लगा PM मोदी का स्टेच्यू, पहचानिए असली कौन?
- Image Source : pti
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।
- Image Source : pti
मोदी (65) की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके सात, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था।
- Image Source : pti
प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे।
- Image Source : pti
पहले पीएम मोदी का माप लिया गया, वो उसे देखते हुए वो कलाकारों की दक्षता के क़ायल हो गए हैं।
- Image Source : pti
मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में मोदी कह रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है वह अद्भुत है।
- Image Source : pti
प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिखाया गया है जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।